In India, the corona virus is becoming increasingly uncontrollable, the condition of corona virus infection in the country is becoming frightening. A large number of new cases of corona infection are coming out every day. During this time, the death toll of people is also increasing. According to the data released by the Health Ministry on Sunday, 1,52,879 cases have been reported in the country in the last 24 hours. According to the Ministry of Health, 839 people have died in the last 24 hours in India.
भारत में कोरोना वायरस लगातार बेकाबू होता जा रहा है, देश में दिनोंदिन कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति भयावह रूप लेती जा रही है. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. इस दौरान लोगों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 1,52,879 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 839 लोगों की मौत हुई है.
#Coronavirus #Covid19